भोजपुरी फिल्मों के जूबली स्टार दिनेशलाल यादव “निरहुआ” भोजपुरी पर्दे पर पहली इंडो-पाक फिल्म “पटना से पाकिस्तान” ले कर आ रहे हैं. इस फिल्म में निरहुआ कबीर नाम के अनाथ युवक की भूमिका में हैं, जो एक आतंकी हमले में अपना सबकुछ खो बैठता है. उस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में बैठा आतंकी लेता है. कबीर हर जगह गुहार लगाता है, लेकिन पुलिस-प्रशासन से लेकर आला अधिकारी तक कोई इस आतंकी को पकड़ने की बात नहीं करता. फिर भोला भाला कबीर उस आतंकी को पकड़ने के लिए पटना से पाकिस्तान जाता है और कैसे वहाँ झंडा गाड़ता है, यही फिल्म का सार है. इस फिल्म में निरहुआ के साथ आम्रपाली व काजल राघवानी दो नायिकाएँ है. निरहुआ इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और कहते हैं कि “पटना से पाकिस्तान” देश के हर कोने में और हिन्दी भाषी दर्शकों को भी पसंद आयेगी. निरहुआ इस फिल्म में एक से बढ़कर एक संवाद बोलते नजर आएंगे वही फिल्म में एक्शन का तड़का भी लगाते दिखेंगे. “पटना से पाकिस्तान” होली के शुभअवसर पर सम्पुर्ण भारत में प्रदर्शित की जाएगी.
(प्रशांत निशांत)
0 Comments