पटना टू पाकिस्तान के बाद अब बारी है “साथियां” की

sanjay_panday_2
यह एक बार फिर तय हो गया है कि खलनायक संजय पांडे जिस भी फिल्म में होते हैं वह फिल्म कामयाबी का झंडा जरुर गाड़ती है. संजय पांडे अभिनीत फिल्म ‘पटना टू पाकिस्तान’ इस साल की उनकी सबसे बड़ी कामयाब फिल्म मानी जा रही है जबकि फिछले साल ‘निरहुआ हिन्दूस्तानी’ का जलवा चला था. यही नहीं अब संजय पांडे की एक और फिल्म ‘साथियां’ जल्द ही थियेटर में आने जा रही है.

‘साथियां’ में अपनी भूमिका लेकर खलनायक संजय पांडे काफी उत्साह में हैं और इस रोल के लिये काफी मेहनत भी किया है. संजय कहते हैं उनका मकसद होता है अपने निर्माता, निर्देशक और साथी कलाकारों तथा दर्शको के चेहरे पर खुशी के भाव देखना और सबके प्यार की वजह से ऐसा कर संजय अपने को खुश पाते हेँ.

साथियां फिल्म के निर्माता हैं अनुज कुमार और गणेश पेंडेला तथा निर्देशित किया है प्रवीण कुमार गुडुरी ने.


(शशिकांत सिंह)

0 Comments