अलका झा के गाने पर थिरके माता के भक्त

AlkaJha
भोजपुरी फिल्मो की जानी-मानी गायिका अलका झा का पिछले दिनों माता के जागरण का आयोजन किया गया.इस अवसर पर भोजपुरी एवं हिंदी फिल्मो के कई जानी -मानी हस्तिया मौजूद थी.

अलका झा ने जैसे ही अपना पहला गाना स्टेज पर गाया तो माता के भक्त लोगो ने तालियों की गरगराहट से अल्का झा का स्वागत किया.अल्का झा ने बताया की ” मैं माताजी की बहुत बड़ी भक्त हूँ जिनके आशीर्वाद से आज मैं एक अलग गायिकी के रूप में पहचान बना चुकी है.आज मैं भारत के विभिन्न राज्यों में जाकर अपने श्रोताओ को अपने गानो से झूमा देती हूँ.इन सबमे मेरे पति जितेंद्र झा का मुझे हमेशा सहयोग मिलता है.मेरी कई फिल्मे प्रदर्शित हो चुकी है और कई फिल्मे प्रदर्शित होने वाली है.”.


(संजय भूषण पटियाला)

0 Comments