आमिर खान की ‘पीके’ के मुकाबले में आई सुदीप पाण्डेय की ‘हम्म’

Sudeep-Sipahi
आमिर खान कि ‘पीके’फिल्म एक धर्म विशेष के खिलाफ बताते हुए काफी विवादों में रही है. यहाँ पीके का मतलब पाकिस्तान से है. इस फिल्म को देखने के बाद सुदीप पाण्डेय को भी लगा कि लोगों का आरोप सही दिखता है और फिल्म बहुत लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँचाती है.

अब सुदीप पाण्डेय ने भी एक फिल्म बनाना तय किया है जिसे उनकी कंपनी सुदीप पाण्डेय प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जाएगा. इस फिल्म के निर्देशक तथा लेखक होंगे विजविजय शकंर.

सुदीप पाण्डेय ने लगभग चार दर्जन भोजपुरी फिल्मों में अभिनय किया है. सुदीप कहते हैं कि आमिर खान के लाखों प्रशंसकों की तरह वह भी उनके प्रशंसक हैं. आमिर खान को ऐसी फिल्म में काम नहीं करना चाहिए था. कलाकारों का कोई मजहब नहीं होता सिवाय मनोरंजन करने के. आज सलमान खान भगवान गणेश की पूजा करते हैं और यह उनकी महानता है. ‘ओह माई गाॅड’ फिल्म संतुलित थी और उनकी फिल्म ‘हम्म” भी वैसी ही संतुलित होगी. पीके फिल्म से जिनको ठेस लगी थी उन्हें मेरी फिल्म पसन्द आएगी.


(संजय शर्मा राज)

0 Comments

Submit a Comment

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।