खंडाला और पंचगनी में लागी नाही छूटे रामा

JagdishSharma-with-stars-of-lagi-nahi-chute-rama
भोजपुरी फिल्मों के बड़े निर्देशक जगदीश शर्मा उर्फ मुन्ना भाई और भोजपुरी फिल्मों के बडे स्टार पवन सिंह की नयी फिल्म ‘लागी नाही छुटे रामा’ का दुसरा शूटिंग शैड्यूल १५ दिसंबर से मुंबई के साथ साथ खंडाला और पंचगनी में शुरु हो रहा है. इस दस दिवसीय शूटिंग शैड्यूल के साथ ही फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी.

जगदीश शर्मा बताते हैं कि मुंबई में इस फिल्म का एक्शन पार्ट फिल्माया जायेगा जबकि खंडाला और पंचगनी में इस फिल्म के गाने फिल्माये जायेंगे.


(शशिकांत सिंह)

0 Comments