पूनम दुबे की दंड नायक

PunamDubay
भोजपुरी सिनेमा की हाट क्वीन पूनम दुबे अब जल्द ही दंडनायक फिल्म में नजर आयेंगी . पूनम इस फिल्म में नायिका हैं और उनके नायक हैं यश मिश्रा . इस फिल्म में पूनम और यश के साथ साथ भोजपुरी फिल्मों के चर्चित खलनायक संजय पांडे भी अपना जलवा दिखाते नजर आयेंगे. पूनम दुबे की इस फिल्म का मूर्हूत पिछले दिनों सना स्टूडियो में किया गया तो हरतरफ निगाहें सिर्फ और पूनम दुबे की तरफ ही घुम रही थीं. खबरिया चैनलों की होड़ लगी थी पूनम दुबे की एक बाईट के लिये और फोटो ग्राफर परेशान थे पूनम दुबे के पोज के लिये. खैर पूनम दुबे ने किसी को भी निराश नहीं किया और सबको ना सिर्फ वन टू वन इंटरव्यू दिया बल्की फोटोग्राफरों को पोज भी दिया. इस फिल्म को लेकर पूनम दुबे काफी उत्साह में हैं और कहती हैं जाहिर सी बात है मेरा रोल येसा है इस फिल्म में कि बस पुछिये मत. मैं इस फिल्म में पहली बार निर्देशक रामपाल सिंह के साथ काम कर रही हूं और मुझे जब फिल्म में मेरा रोल बताया गया तो मैं खुशी के मारे चौक गयी थी. आपको बता दें कि पूनम इन दिनो फिल्म इंतकाम की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म के निर्देशित कर रहे हैं जाने माने निर्देशक रवि सिन्हा. पूनम इस फिल्म में एक्शन स्टार विराज भट्ट की नायिका हैं. पूनम दुबे की फिल्म जो जीता वही सिंकदर बिहार और मुंबई में हंगामा मचा चुकी है इस फिल्म में उनके नायक थे भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव. फिल्म को निर्देशित किया है अजय झा ने. इसके अलावा पूनम की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या दर्शकों की पसंद पर खरी उतर चुकी है. इस फिल्म में उनके नायक हैं भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार राकेश मिश्रा. प्यार किया तो डरना क्या के बाद पूनम दूबे ने हाल में ही फिल्म दिवाना टू की शूटिंग खत्म किया है और अब वे एक फिल्म की शूटिंग कर चुकी हैं जिसका नाम है काट के रख देब.


(शशिकांत सिंह)

0 Comments