भोजपुरी सिनेमा की दो महान हस्तियां फिल्म ‘दुलारा’ के लिए फिर साथ आईं

rajkumar-panday
भोजपुरी सिनेमा को नई दिशा देने में दिल से जुड़े आदि शक्ती इंटरटेनमेंट के दुर्गा प्रसाद मजुमदार (दादा) और जाने माने निर्माता निर्देशक राज कुमार पांडे एक बार फिर साथ साथ हुये हैं और ला रहे हैं एक नयी भोजपुरी फिल्म ‘दुलारा’.

आदिशक्ती इंटरटेनमेंट के दुर्गा प्रसाद मजुमदार और राजकुमार पांडे ने अब तक सात सहेलियां, दुश्मनी सहित कई बड़ी कामयाब फिल्में दर्शकों को दी हैं. इस जोड़ी की फिल्मों ने भोजपुरी सिनेमा को नयी दिशा दी और कामयाबी का ऐसा परचम लहराया कि दुनिया देखती रह गयी. आदिशक्ती इंटरटेनमेंट प्रस्तुत और साईदीप फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में प्रदीप पांडे चिंटू की मुख्य भुमिका है.

आदि शक्ती के साथ एक बार फिर जुड़ने पर राज कुमार पांडे कहते हैं दादा में क्रियेटिविटी कूट कूट कर भरी है और उनके साथ मैने कई कामयाब फिल्में दी हैं. वे काफी सुलझे विचार वाले हैं और हमेशा निर्माताओं का भला चाहते हैं. उनके साथ इतने समय का मेरा अनुभव यही कहता है. आज मुझे खुशी है कि आदि शक्ती इंटरटेनमेंट और दादा मेरे साथ हैं.

उधर दुर्गा प्रसाद मजुमदार कहते हैं राजकुमार पांडे एक बेहतर निर्देशक हैं और उन्हे पता है कि दर्शको को क्या चाहिये.

फिल्म के कलाकारों में प्रदीप पाण्डेय चिंटू, तनुश्री, मोहिनी घोष, रीतु सिंह, नील सिंह मणि, मुन्ना सिंह और मनोज टाइगर जैसे कलाकार है. गीतकार राजकुमार आर. पाण्डेय और प्यारेलाल यादव के दिए हुए गानो को कई सुरीली आवाज़ के गायको ने गाया है जिनमे उदित नारायण, कल्पना, इंदु सोनाली, खुसबू जैन, मोहन राठोड और समर सिंह शामिल है.फिलहाल आज पुरी भोजपुरी सिनेमाजगत हर्ष में हैं आदिशक्ती इंटरटेनमेंट और राजकुमार पांडे के एक साथ होने पर.


(शशिकांत सिंह)

0 Comments