विराज भट्ट और पूनम दुबे पहली बार साथ साथ

PoonamDubay-VirajBhatt
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और एक्शन स्टार विराज भट्ट तथा हॉट गर्ल पुनम दुबे को लेकर बन रही फिल्म ‘इंतकाम’ की शूटिंग मुंबई में शुरु हो गयी है. इस फिल्म में पहली बार पुनम दुबे एक्शन स्टार विराज भट्ट की नायिका बनी हैं. मुंबई के फिल्म सिटी, मडाईलैंड सहित कई अन्य जगहों पर फिल्म की शूटिंग की जा रही है.

विराज और पुनम के उपर फिल्म का गाना फिल्माया गया तो विराज और पुनम की जोड़ी वाकई बेमिशल जोड़ी लग रही थी. निर्देशक रवि सिन्हा की इस फिल्म से पूनम दूबे काफी उत्साह में हैं और साफ कहती हैं कि रवि सिन्हा जी और विराज जी दोनो के साथ मैं पहली बार काम कर रही हूं और मुझे खुशी है.

आपको बता दें कि पूनम दुबे की फिल्म जो जीता वही सिंकदर बिहार और मुंबई में हंगामा मचाचुकी है. ‘इतंकाम’ फिल्म में काफी हॉट लगी हैं पूनम दुबे और जब यही सवाल शूटिंग के दौरान किसी ने पुनम से पुछ लिया कि आप आज काफी हॉट लग रही हैं तो पूनम हंसने लगी और कहा सच में काफी विथ करण से भी हॉट हूं.


(शशिकांत सिंह)

0 Comments