‘शनिबाबा रखिहऽ लाज हमार’ सारे गाने रिकार्ड, शूटिंग इसी माह

सागर फिल्म्स कम्बाईन एवं लव आर्ट फिल्म्स की संयुक्त प्रस्तुति और निर्माता आर.डी. चौहान, महेश जी. थांटीकोण्डा एवं अर्जुन जी. थांटीकोण्डा की भोजपुरी फिल्म ‘शनिबाबा रखिहऽ लाज हमार’ के सभी आठ गाने रिकार्ड कर लिए गए हैं. अशोक घायल, फणीन्द्र राव और सुमित कुमार श्रीवास्तव के लिखे गीतों को ए.बी. साउण्ड रिकार्डिंग स्टूडियो में उदित नारायण, साधना सरगम, इन्दु सोनाली, सायरा खान, सुमित बाबा, उदय नारायण और प्रदीप पंडित के स्वर में रिकार्ड किये गए. फिल्म के संगीतकार अशोक घायल हैं, जिनके दिशा निर्देशन में भोजपुरी स्टार विनय आनन्द ने भी एक गाना गाया. इस फिल्म के निर्देशक जेड. सुरेश शंकर हैं. धार्मिक रस में पगी इस सामाजिक पारिवारिक भोजपुरी फिल्म ‘शनिबाबा रखिहऽ लाज हमार’ में हमारे अंचल की सांस्कृतिक विरासत बरकरार दिखेंगी. यह फिल्म हमारी सभ्यता-संस्कृति का दर्पण साबित होगी. इस फिल्म की नायिका तुलिप सिंह होंगी, जबकि नायक का चयन अभी शेष है. अन्य प्रमुख सहयोगी कलाकारों में ललितेश झा, गिरीश शर्मा, नीलिमा सिंह, संगीता वर्द्धन, पुष्पराज सिंह, संजय वर्मा के नाम उल्लेखनीय हैं. बाल कलाकारों में मा. आदित्य, बेबी वैष्णवी और बेबी कारुण्याश्री प्रमुख हैं. नायक के चयन के पश्चात् फिल्म शीघ्र ही फ्लोर पर जायेगी.


(स्रोत – समरजीत)

0 Comments