संजय पांडे ने गाया गाना

सिनेमा में खलनायक के निर्धारित फ्रेम को तोड़ने वाले खलनायक संजय पांडे हमेशा भोजपुरी सिनेमा में खलनायक के किरदार को लेकर नय प्रयोग करते रहे हैं। पहली बार संजय पांडे ने अपनी फिल्म ‘गुलाम’ में गाना भी गाया है। वे भोजपुरी सिनेमा के पहले ऐसे खलनायक भी बन गये जिसने किसी फिल्म में गाना भी गाया है। ‘गुलाम’ का निर्माण शंभू पांडे कर रहे हैं जबकि निर्देशक हैं विजय सोलंकी। संजय पांडे को जब पहली बार शंभू पांडे ने फिल्म ‘गुलाम’ के लिए गाना गाने का ऑफर किया तो वे चौंक गये। ख़ैर शंभू पांडे और निर्देशक विजय सोलंकी की जिद के आगे संजय पांडे को झुकना पड़ा और उन्होंने गाना गाने पर हामी भर दी। इस गाने को संगीत दिया है संगीतकार अमन श्लोक ने। अमन श्लोक कहते हैं संजय पांडे कमाल के खलनायक तो हैं ही साथ ही गायक भी कमाल के हैं। वैसे आपको बता दूं कि भोजपुरी वर्ल्ड के नंबर वन खलनायक संजय पांडे ने इसके पूर्व डांस भी अपनी फिल्मों में कर चुके हैं। साथ ही इस खलनायक ने उत्तर प्रदेश में एक महिला कॉलेज की आधारशिला भी रखी। हिट पर हिट फिल्म देने में माहिर संजय पांडे की फिल्म ‘ट्रक ड्राईवर’ इन दिनों बिहार में सफलता का डंका बजा रही है। आज हर बड़े निर्माता निर्देशकों की पसंद नंबर वन बने संजय पांडे के बारे में कहा जाता है कि वे भोजपुरिया सिनेमा के प्राण हैं। ‘गुलाम’ में अपनी भूमिका पर संजय पांडे काफी खुश हैं। वे कहते हैं इस फिल्म के लिए मैंने अपना लुक भी चेंज किया है और मेरी भूमिका इस फिल्म में सबको चौंकायेगी।


(स्रोत – शशिकान्त सिंह, रंजन सिन्हा)

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *