भोजपुरी सिनेस्टार अरविन्द अकेला ‘कल्लू’ ने जबरदस्त अभिनय और हिट फिल्मों के जरिये सिनेप्रेमियों के दिल में अपनी अमित छाप छोड़ते हुए स्टारडम हासिल कर लिया है. साथ ही इन्होंने बतौर प्रख्यात गायक दर्शकों और श्रोताओं के बीच खास छवि बनाया है. कल्लू आजकल श्रेयश फिल्म्स की फिल्म ‘हुकूमत’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. निर्माता प्रेम राय व निर्देशक अरविन्द चौबे की इस फिल्म में भोजपुरिया गायकी के सिरमौर पवन सिंह और प्रख्यात गायक व सिने स्टार अरविन्द अकेला कल्लू पहली बार साथ साथ दिखेंगे.
इस फिल्म के लेखक एस के चौहान, संगीतकार घुँघरू, गीतकार आज़ाद सिंह, प्यारे लाल कवि जी, मनोज मतलबी और कार्यकारी निर्माता निशांत सिंह है. फिल्म में पवन सिंह और अरविन्द अकेला कल्लू के साथ साथ काजल राघवानी, तनुश्री, संजय पाण्डेय, जसविंदर जस्सी, सूर्या द्विवेदी, शिवा राजपूत, अनूप अरोरा, विनोद मिश्रा, जशवंत जायसवाल, धर्मेन्द्र तिवारी और माया यादव मुख्य भूमिका में हैं.
(रामचंद्र यादव)
0 Comments