आनंद देव मिश्रा का दीपावली धमाका है ‘जीतब हम प्यार के बाजी’

jitabhumpyarkebazi-poster
लक्ष्मी इंटरटेंमेंट प्रोडक्शन के बैनर से बनी रूद्राक्ष फिल्मस की प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘जीतब हम प्यार के बाजी’ प्रदर्शन के लिये तैयार है. एक्शन, रोमांस, काॅमेडी, इमोशन से भरपूर इस फिल्म के निर्माता सीताराम चैरसिया और निलेश सखिया है. जबकि निर्देशक प्रदीप आर0 शर्मा है. इस फिल्म में आनंद देव मिश्रा का लुक और किरदार मुख्य आकर्षक है. उनका हैरतअंगेज कारनामा दर्शकों को खूब रोमांचित करेगा.
‘जीतब हम प्यार के बाजी’ के लिये अपना मधुर संगीत दिया है अशोक सिन्हा ने. जबकि मारधाड़ हीरा यादव का है. नृत्य निर्देशन मुरली ने किया है. वहीं फिल्म का छायांकन हेमंत के0 अस्थाना ने किया है. इस फिल्म में एक से बढ़ कर एक संवाद है. जैसे ‘नफरत करने वाला जेतना भी नफरत कर ले, केहू रोक ना पाई, लड़ब आखिरी सांस तक, काहे से कि हमही जीतब प्यार के बाजी’ व ‘हम जिससे प्यार करते है वह हमसे नहीं करती है, और जो हमसे करती है हम उससे नहीं करते.
इस फिल्म में कुल 10 गाने है. जिसे दर्शकों काफी पसंद करेंगे.
इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में आनंद देव मिश्रा के साथ अर्चना सिंह, अभिलाषा, रितु पाण्डेय, साहिल शेख, संजय वर्मा, हीरा यादव, विनय श्रीवास्तव रोजी लस्कर, संजना सिल्क, रोबिन, जीतू शुक्ला, अमर बेताब व अन्य की मौजूद है. इस फिल्म का प्रदर्शन शीघ्र ही किया जायेगा.


(रामचन्द्र यादव)

0 Comments

Submit a Comment

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।