खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह “साथियां” बन गए

Sathiya
भोजपुरी फिल्मों के बड़े स्टार खेसारी लाल यादव और हॉट बेबी अक्षरा सिंह की जोड़ी नजर आयेगी नयी भोजपुरी फिल्म ‘साथियां’ में.

आदिशक्ति इंटरटेनमेंट और नवेव्यू मल्टी मिडिया प्रस्तुत इस फिल्म का निर्माण ए एस पिक्चर इंटरटेनमेंट और महेश्वरा प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माता अनुज कुमार और गणेश पेंडेला ने किया है. निर्देशित किया है प्रवीण कुमार गुडुरी ने तथा सहयोगी निर्माता हैं महेश उपाध्याय. पूरी तरह रोमांटिक और एक्शन से भरी इस नयी कहानी वाली फिल्म ‘साथियां’ के बारे में खुद खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का दावा है कि इस फिल्म को पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है.

इस फिल्म के कहानीकार अरविन्द तिवारी, संगीतकार अविनाश झा घुंघरू, गीतकार प्यारे लाल यादव ,आजाद सिंह, जाहिद अख्तर और अरविन्द तिवारी, कैमरा निर्देशक डी.के.शर्मा, एक्शन डायरेक्टर हीरा यादव, डांस डायरेक्टर कानू मुखर्जी और संजय कोरबे तथा संपादक हैं गुरुजंत सिंह.

फिल्म ‘साथियां’ के सितारे हैं खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह, आनंद मोहन, संजय पांडे , सीमा सिंह, हीरा यादव, प्रेम दुबे, देव सिंह, जय यादव, अकबाल राजभर, बबलू, वैभव, ऋद्धा नवल, आशीष दुबे और राहुल श्रीवास्तव.


(शशिकांत सिंह)

0 Comments