भोजपुरी सिनेमा के सुनहरे दौर को मज़बूती देने के लिए बनाई गई भोजपुरी फिल्म “जान तू जहान तू” का पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य पूरा कर लिया गया है. जबरदस्त लोकप्रिय गीत “बड़ी जालीदार बा तोहार कुर्ती” फेम अभिनेता दिनेश शाह की बतौर नायक यह पहली फिल्म है.
“जान तू जहान तू” का निर्माण यू के बिभूति की प्रस्तुति में ख़ुशी फिल्म्ज़ फैक्ट्री के बैनर तले निर्माता सुरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा ने किया है और निर्देशक हैं कुंदन कुणाल. लेखक एवं निर्देशक कुंदन कुणाल के अनुसार यह फिल्म भोजपुरी समाज को समर्पित है. इस फिल्म को फूहड़ता, अश्लीलता और द्विअर्थी संवादों से दूर रखा गया है. फिल्म का संगीत भी भोजपुरी सिनेमा के स्वर्णिम दिनों की याद दिलाता है. यह फिल्म सामाजिक सन्देश देने के साथ-साथ सम्पूर्ण मनोरंजक भी है.
फिल्म के नायक दिनेश शाह तथा नायिका अर्चना सिंह की इस फिल्म को पूरे परिवार के साथ देखने लायक बताया जा रहा है.
इस फिल्म में संगीत आबिद जमाल का, छायांकन पुष्पराज गुंजन का, संपादन सदा प्रकाश का, मेकअप अजय प्रजापति का, कला मुकेश का, नृत्य निर्देशन गणेश कुमार सपना का, मारधाड़ शिवा का, निर्माण नियंत्रण साहिल मिश्रा का है तथा कार्यकारी निर्माता राज वर्मा हैं.
मुख्य भूमिका में दिनेश शाह, अर्चना सिंह, बाल गोविन्द बंजारा, सूरज के शाह, पूनम सिंह आदि हैं. फिल्म की पूरी शूटिंग बिहार के जमुई, नालन्दा, राजगीर तथा महावीर जन्म स्थली कुण्डल पुर इत्यादि भव्य रमणीय स्थलों पर की गई है.
(रामचंद्र यादव)
0 Comments