डबल बैरल का हथियार चलायेंगे विराज और विशाल

Viraj-Vishal-Hathiyar
भोजपुरी फिल्मों के दो दो एक्शन स्टारों को आप जल्द ही हथियार चलाते देख पांयेगे भोजपुरी फिल्म ‘हथियार’ में. इसमें भोजपुरी फिल्मों के एक्शन स्टार विराज भट्ट और एक्शन किंग विशाल सिंह एक साथ मिलकर दुश्मनों के दांत खट्टे करते हुये नजर आयेंगे.

राधा रामधारी प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘हथियार’ का निर्देशन किया है जाने माने निर्देशक जगदीश शर्मा ने. फिल्म के निर्माता हैं रामधारी सिंह. फिल्म की कहानी लिखी है संजय सुहाना ने. फिल्म को कैमरे में खुबसुरती से कैद किया है महेन्द्र बोरिचा ने जबकि संपादक हैं गुरुजंत सिंह. मारधाड़ निर्देशक हैं हीरा यादव. नृत्य रिकी गुप्ता का है. हथियार फिल्म के लाईन प्रोड्यूसर हैं हनीफ दीपा. कला भाष्कर तिवारी का है और कार्यकारी निर्माता हैं महेश उपाध्याय.

इस भोजपुरी फिल्म में विराज भट्ट के साथ साथ विशाल सिंह जहां नायक हैं वहीं इन दोनो नायकों की नायिकायें हैं रिंकू घोष और अपूर्वा विष्ट. साथ में हैं संजय पांडे, बृजेश त्रिपाठी, युगांत पांडे, पुष्पा वर्मा, जे.पी. सिंह,हीरा यादव, देव सिंहऔर अन्य. इस फिल्म में दर्शकों की पसंद पर दो दो आयटम नंबर भी रखा गया है जिसे डांसिंग क्वीन सीमा सिंह के साथ साथ ग्लोरी और प्रिया सिंह के उपर फिल्माया गया है.

इस फिल्म को लेकर निर्माता रामधारी सिंह तथा निर्देशक जगदीश शर्मा के साथ साथ फिल्म के नायक विराज भट्ट और विशाल सिंह काफी उत्साह में हैं. जगदीश शर्मा का तो साफ कहना है कि विराज और विशाल इस फिल्म के डबल बैरल हथियार हैं और जब ये दोनो न्याय के लिये हथियार उठाते दिखाई देंगे तो दर्शकों को रोंमांच का पुरा मौका मिलेगा.


(शशिकांत सिंह)
हथियार, विराज भट्ट, विशाल सिंह

0 Comments