दीवानगी हद से का मुंबई में १९ सितंबर से प्रदर्शन

diwanagi-hud-se
कसम वर्दी की जैसी कामयाब भोजपुरी फिल्म बना कर चर्चा में आये निर्माता कांतीलाल पी . मारू की नयी फिल्म दीवानगी हद से प्रदर्शन इस १९ सितंबर से मुंबई में शानदार रुप से किया जायेगा. यह फिल्म बिहार में पहले की कामयाबी का झंडा गाड़ चुकी है और इस साल की एक कामयाब फिल्म मानी गयी है. दीवानगी हद से को निर्देशित किया है जाने माने युवा निर्देशक दिनेश यादव ने. क्लासिक फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म दीवानगी हद से की कहानी भी खुद निर्देशक दिनेश यादव ने लिखी है. फिल्म के सहयोगी निर्माता हैं शैलेश दिवप्पा गौड़ा. पटकथा और संवाद तैयार किया है मनोज टाईगर ने. गीतकार हैं प्यारे लाल यादव, विभाकर पांडे, जाहिद अख्तर और आजाद सिंह ने. संगीत दिया है अविनाश झा घुंघरू ने. नृत्य निर्देशक हैं कानू मुखर्जी. कैमरा मैन हैं नीतू इकबाल सिंह. फिल्म दीवानगी हद से के मारधाड़ निर्देशक हैं दिलीप यादव ने तथा संपादक हैं गुरजंत सिंह. कला निर्देशक हैं अवधेश राय. फिल्म के कार्यकारी निर्माता हैं रमेश रामी. फिल्म दिवानगी हद से के मुख्य कलाकार हैं भोजपूुरी सुपर स्टार राकेश मिश्रा, अरविन्द अकेला कल्लू, प्रियंका पांडे, मदन मोहन, अंजलीश्रीवास्तव, संजय पांडे, मनोज टाईगर ,दिनेश यादव, ब्रिजेश त्रिपाठी, अनुप अरोड़ा, अयाज खान, जे. नीलम , रत्नेश बरनवाल, सोनिया मिश्रा, उत्तम मिश्रा , प्रे्ररणा सिंह, अखिल तिवारी और निशा दुबे . इस फिल्म में डांसिंग क्वीन सीमा सिंह का आयटम नंबर भी लोगो को देखने को मिलेगा. माना जा रहा है कि जिसतरह से बिहार में यह फिल्म कामयाबी का झंडा गाड़ चुकी है उसी तरह मुंबई में भी दीवानगी हद से लोगो को दिवाना बनायेगी.


(शशिकांत सिंह, रंजन सिन्हा)

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *