भोजपुरी फिल्मों के एक्शन स्टार विराज भट्ट को अब आप जल्द ही सुरीली आवाज में गाना गाते हुये सुनेंगे. विराज भट्ट ने भोजपुरी फिल्म ‘लागी तोहसे लगन’ में गाना गाया है. यह गाना काफी रोमांटिक है. खुद विराज भट्ट कहते हैं कि निर्देशक रवि कश्यप और संगीतकार एस.कु्मार ने मुझसे आग्रह किया तो वे चौक गये थे. क्योकि गाना गाने का यह पहला आॅफर था उनको. उधर संगीतकार एस.कुमार कहते हैं, “मेरी दिली तमन्ना थी कि मैं विराज भट्ट जी से एक गाना गवाऊं. मेरी यह इच्छा फिल्म लागी तोहसे लगन में पूरी हो गयी.”
इस फिल्म में विराज भट्ट रोमांस के साथ साथ रोमांच करते हुये भी नजर आयेंगे. जबरदस्त एक्शन से भरी इस फिल्म में कामेडी का तड़का भी नजर आयेगा.
(शशिकांत सिंह)
0 Comments