उत्तर पूर्व दिल्ली संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद मनोज तिवारी को न्यूज पेपर एसोशिएसन आॅफ इंडिया द्वारा भारतीय जनता पार्टी में बेस्ट पालिटिकल कंट्रीव्यूशन के लिये अवार्ड दिया गया. इस समारोह में कांग्रेसी नेता हरीश रावत को भी कांग्रेस में पालिटिकल कंट्रीव्यूशन के लिये अवार्ड दिया गया. इस समारोह का आयोजन नयी दिल्ली के हिन्दी भवन में किया गया था जिसमें कोरिया के राजदूत सहित हिप हॉप नृत्य विषेशज्ञ संदीप सोपारकर और अन्य विशिष्ट अतिथि भी मौजूद थे.
पिछले २२ साल से आयोजित हो रहे न्यूज पेपर एसोशिएसन आॅफ इंडिया के इस समारोह में अध्यक्ष विपिन गौड, हरीश रावत, किरण बेदी, तथा संदीप मारवाह भी मौजूद थे.
इस अवसर पर मनोज तिवारी ने पत्रकारों की कठिनाई भरी राह पर प्रकाश डाला और कहा कि समाचार आज भी लोगो की विश्वसनीयता पर खरे उतरते हैं. इस समारोह में पत्रकार और राजनैतिक समीक्षक मुकेश सिन्हा ने भी अपने अनुभव बाटे और कहा कि आज पत्रकारिता में काफी चुनौती हैं और प्रबंधन से लेकर पत्रकार तक सभी लोग इस चुनौती को वाकई चुनौती मानकर काम कर रहे हैं. कार्यक्रम के मुख्य आयोजक थे वैदेही और विपिन. इस अवसर पर लोगो की मांग पर मनोज तिवारी ने अपनी गायन छमता से लोगो का एक बार फिर से दिल जीता. समारोह में मनोज तिवारी की बतौर सांसद उनके किये गये कार्य को लेकर जमकर तारीफ भी की गयी.
(शशिकांत सिंह)
0 Comments