पवन सिंह की सइयां सुपरस्टार के दर्शक हुए दीवाने


ट्रेंडिंग विडियो को टॉप #2 के साथ मिले 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज

भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह के स्टारडम का जलवा रुपहले से लेकर डीजिटल प्लेटफॉर्म पर भी कायम है। उनके फैन्स की दीवानगी का आलम यह है उनकी फिल्म रिलीज होते ही सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ती है। जब उनका स्टेज शो होता है तो वहां भी उनकी एक झलक पाने हेतु फैन्स की तादाद काफी ज्यादा होती है। इतना ही नहीं डीजिटल प्लेटफॉर्म यू ट्यूब पर भी जब उनके गानों के ऑडियो, वीडियो एवं पूरी फिल्म अपलोड की जाती है तो देखते ही देखते मिलियन व्यूज पार कर जाता है और ट्रेंडिंग वीडियो की टॉप लिस्ट में शामिल हो जाता है। इसी श्रृंखला में पवन सिंह स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘सईयां सुपरस्टार’ पूरी फिल्म ने दर्शकों को दीवाना बना दिया है। इस फिल्म का वीडियो यू ट्यूब पर 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल करने के साथ-साथ ट्रेडिंग में लगातार तीसरे दिन भी ट्रेंड कर रहा है। पहले दिन टॉप #2 , दूसरे दिन #3 और तीसरे दिन #5 स्थान पर ट्रेंड किया है। पूरी फिल्म का वीडियो लोकप्रिय म्यूजिक कम्पनी एंटर10 द्वारा रिलीज किया गया है। इस म्यूजिक ने फिल्म का ऑडियो, वीडियो व सैटेलाइट राइट्स लिया है।
उल्लेखनीय है श्रेयस फिल्म्स के बैनर तले निर्मित फिल्म ‘सईयां सुपरस्टार’ के निर्माता जाने माने फिल्म मेकर प्रेम राय हैं। फिल्म का निर्देशन अजय कुमार ने किया है। लेखक धनंजय कुमार हैं। सह निर्माता नीरज शर्मा हैं। कार्यकारी निर्माता निशांत सिंह हैं। केंद्रीय भूमिका में पवन सिंह नये लुक के साथ दर्शकों को काफी रोमांचित कर रहे हैं। उनके साथ भोजपुरी आइकॉन अक्षरा सिंह की लकी जोड़ी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। साथ ही युवा सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू भी अपनी अलग छाप छोड़ रहे हैं। उनके साथ नवोदित शिखा चौधरी आकर्षक लुक में हैं। इस फिल्म में खलनायक संजय पांडेय और राज प्रेमी ने खलनायिकी का नया रूप प्रस्तुत किया है, जो दर्शकों को खूब रोमांचित कर रहा है।

पूरी फिल्म देखने के लिए कृपया यह लिंक ओपन करें – https://youtu.be/C8kAZoUpAfE


(रामचन्द्र यादव)

0 Comments

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।