पवन सिंह फिल्म ‘राजा बैंड बाजा लेकर आजा’ के शूटिंग में व्यस्त

Band-Ya-Doli-PawanSingh
भोजपुरी स्टार पवन सिंह एक के बाद एक फिल्मो की शूटिंग में काफी व्यस्त रहते है और आज कल वे हैदराबाद में भोजपुरी फिल्म ‘राजा बैंड बाजा लेकर आजा’ की शूटिंग कर रहे है.

सुपरहिट फिल्मे देते आ रहे पवन की मेहनत हमेशा रंग लाती है और उनकी हर फिल्म सुपरहिट हो जाती है. हाल ही में पवन सिंह की फिल्म ‘योद्धा’ ऐतिहासिक फिल्मो में शामिल हुई .और अब इनकी कई फिल्मे प्रदर्शन के लिए तैयार है जिनमें बाज़ीगर,सपेरा, विरासत शामिल है.

‘राजा बैंड बाजा लेकर आजा’ फिल्म में पवन मुख्य किरदार निभा रहे है. निर्देशक दिनेश यादव हैं. हीरोइन ख्याति की यह पहली फिल्म है. फिल्म के नाम से आप समझ ही गए होंगे कि पवन इस फिल्म में अपनी दुलहन को लेने बैंड बाजा के साथ जाएंगे पर क्या उन्हें उनकी दुल्हन बिना एक्शन किये मिल जाती है या नहीं इसका इंतजार तो दर्शको के साथ साथ हमें भी बड़ी बेसब्री से रहेगा .


(संजय भूषण पटियाला)


(पता नहीं फिल्म का सही नाम क्या है? पर एक ही फोटो दोनो पोस्ट में आई है. संजय भूषण ने इस फोटो के साथ ‘राजा बैंड बाजा लेकर आजा’ नाम दिया है जबकि शशिकांत सिंह ने ‘पवन राजा डोली लेके आजा’ का. यही बतलाता है कि हमारे फिल्म प्रचारक कितना मेहनत करते हैं सच्चाई बताने के लिए. दोनों में से कोई एक तो जरूर गलत है! भोजपुरी फिल्मों के बुरे दिन के लिए इस तरह की प्रचार सामग्री भी जिम्मेदार मानी जा सकती है.
– संपादक)

0 Comments

Submit a Comment