पायल रोहतगी का भोजपुरी फिल्म हल्फा मचाके गईल का आयटम नंबर हुआ जारी

बॉलीवुड की मशहुर अदाकारा और बिग बॉस फेम पायल रोहतगी का भोजपुरी फिल्म हल्फा मचाके गईल का आयटम नंबर याशी म्युजिक ने जारी किया है. हालांकि अभी इस गाने का सिर्फ खाश प्रोमो जारी किया है. इस गाने में पायल को बियर बार में मदमस्त होकर डांस करते दिखाया गया है. इस गाने का बोल हिन्दी में रखा गया है जिसके बोल हैं लोग कहते हैं मेरी आदत खराब है. पिनी मुझे अभी शराब है. ओक्का बोक्का तीन तलोका छोड़ दे विस्की पीले –. इस गाने की शुटिंग मुंबई से सटे नायगांव में बने भव्य स्टुडियो में की गयी थी जिसमें २०० डांसरों और डिस्को लाईट के बीच पायल ने यह गाना किया था जिसमें फिल्म का नायक राघव नय्यर भी शामिल हैं. इस फिल्म हल्फा मचा के गईल के जरिये पायल पहली बार भोजपुरी फिल्म में आयटम नंबर कर रही हैं. इस अवसर पर पायल ने कहा कि उन्होने इस डांस में जमकर मस्ती किया है. जाने माने फिल्म निर्माता और फाईनेंसर अभय सिन्हा की कंपनी याशी म्युजिक ने नये स्टार राघव नय्यर की मुख्य भुमिका वाली फिल्म हल्फा मचा के गईल का संगीत मुंहमांगी प्राईज पर खरीदा है. इस फिल्म को लेकर खुद अभय सिन्हा भी काफी उत्साहित हैं. वे कहते हैं राघव नय्यर में मुझे काफी टैलेंट दिख रहा है. अभय सिन्हा कहते हैं मैंने इस फिल्म के गाने देखे और पहली बार कई सेलीब्रेटी और स्टार इस फिल्म के गाने में साथ दिखे जो आईडिया मुझे काफी अच्छा लगा और मैने इस फिल्म का आडियो विडियो सेटेलाईट खरीदा. आपको बतादें कि यह पहली भोजपुरी फिल्म होगी जिसका प्रमोशन टाटा स्काई पर भी होरहा है. इसके लिये टाटास्काई से टाईअप किया गया है. जिसके तहत टाटा स्काई अपने चैनल नंबर ३११ पर शो टाईम में इस फिल्म का प्रमोशन करेगा. साथ ही सुनील शेट्टी की कंपनी एफ द कोच भी इस फिल्म को प्रमोट कर रही है.
लिंक – https://youtu.be/X4AqWf1ckPA


(शशिकांत सिंह)

0 Comments

Submit a Comment

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।