पिया रे – भव्य संगीतमय मुहूर्त सम्पन्न


म्यूजिक 9 एन्टरटेनमेन्ट कृत भोजपुरी फिल्म ‘पिया रे’ का भव्य संगीतमय मुहूर्त पिछले दिनों प्रसिद्ध पार्श्व गायक उदित नारायण द्वारा गाये गीत के साथ पंचम स्टूडियो, सात बंगला, मुंबई में सम्पन्न हुआ, जिसमें गीत-संगीत मनोज मोहित का था.

इस फिल्म के लेखक-निर्माता-निर्देशक बिरजू पाल हैं. फिल्म में कुल 8 गीत होंगे जिन्हें आलोक कुमार, मोहन राठौड़, इन्दु सोनाली, प्रियंका सिंह, खुशबू जैन, खुशबू उत्तम और राजन सिंह की आवाज़ में रिकार्ड किया जाएगा. ‘पिया रे’ में नृत्य एंथोनी, छायांकन हरीश पटेल, स्टंट रॉबिन सुप्पू और संपादन अभिनव चौधरी का होगा. कलाकारों का चयन चल रहा है. चयन के पश्चात मुंबई और गुजरात में फिल्म की शूटिंग की जाएगी.

यह एक प्रेम कहानी है जिसका नायक गांव में दूध का व्यवसाय करता है, तो नायिका डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी कर गांव लौटती है. आगे क्या होता है यही होगा ‘पिया रे’ का आकर्षण.


(समरजीत)

0 Comments