प्रोडक्‍शन नंबर वन में नजर आयेंगे पवन सिंह – अरूण ओझा

ए.बी.एस फिल्‍म प्रोडक्‍शन के बैनर तले बहुत जल्‍द ही एक बेहतरीन भोजपुरी फिल्‍म का निर्माण किया जायेगा. खबर है इस फिल्‍म पवन सिंह और अरूण ओझा साथ नजर आ सकते हैं. जहां पवन सिंह भोजपुरी सिने जगत के सुपर स्‍टार हैं, वहीं अरूण आझा के लिए यह डेब्‍यूट फिल्‍म होगी. फिल्‍म की स्‍टोरी कंप्‍लीट हो गई है. म्‍यूजिक और लोकेशन हंटिंग का काम जोर शोर से चल रहा है. हालांकि अभी इस फिल्‍म का टाइटल रीविल्‍ड नहीं की गई है, क्‍योंकि इसका टाइटल ही इस फिल्‍म की यूएसपी है. ऐसा दावा है फिल्‍म के निर्देशक रंजन शर्मा का.

फिल्‍म के विषय में रंजन आगे बताते हैं कि ये मेरा ड्रीम प्रोजेक्‍ट है. इसकी कहानी बहुत ही प्‍यारी है. फिल्‍म की शूटिंग देहरादून, मुंबई और रांची में की जा सकती है. रंजन शर्मा का दावा है कि प्रोडक्‍शन नंबर वन पर पूरी भोजपुरी इंडस्‍ट्री गर्व करेगी. फिल्‍म के अन्‍य कलाकार फाइनल किये जा चुके हैं, जिसमें अक्षरा सिंह, ज्योति कलश, सुधाकर कुमार, पूजा शर्मा, श्रुति राव, आनंद मोहन हैं. फिल्‍म के संगीतकार छोटे बाबा व गीतकार जाहिद अख्तर – सुमित सिंह चंद्रवंशी होंगे. इस फिल्‍म के पीआरओ सर्वेश कश्‍यप हैं.


(टीम रंजन)

0 Comments

Submit a Comment

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।