फिल्म "प्यार के बंधन ना टूटे मितवा" का धमाका

निर्देशक महमूद आलम की पहली फिल्म “प्यार के बंधन ना टूटे मितवा”ने बम्पर ओपनिंग के साथ यू.पी. में आगाज़ किया है. ये फिल्म अब तक सिर्फ यू.पी. में रिलीज़ की गई है. और यू.पी. में इसकी धमाकेदार ओपनिंग से शुरुआत भी हो चुकी है. निर्देशक महमूद आलम का कहना है फिल्म में मनोज टायगर के अलावा सारे स्टार कास्ट नये हैं, लेकिन फिर भी इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. अब तक तो यू.पी. में इस फिल्म को बड़ा ही अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है.. फिल्म “प्यार के बंधन ना टूटे मितवा” का दूसरा हफ्ता भले ही हाउज़फुल ना हो, लेकिन रिस्पोंस देखकर तो यही लगता है फिल्म दर्शकों को खूब भा रही है. फिल्म के रिलीज़ से पहले ही इसका म्यूजिक काफी हिट साबित हुआ था.. यही वजह है कि रिलीज़ होते ही दर्शकों ने फिल्म को अच्छा रिस्पोंस दिया. दर्शकों के इस रुख से निर्देशक महमूद के हौसले बुलंद हैं.. उनका कहना है कि अगर फिल्म अच्छी हो तो दर्शक उसे ज़रूर पसंद करते हैं. महमूद को यकीन है कि बाकि सेंटरों पर भी फिल्म को पसंद किया जायेगा.


(स्रोत – स्पेस क्रिएटिव मीडिया)

0 Comments

Submit a Comment

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।