फिल्‍म ‘या अली बजरंगबली’ में नजर आयेंगे राज प्रेमी


भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री में बतौर खलनायक अपनी पहचान बनाने वाले राज प्रेमी अब प्रदीप पांडे उर्फ चिंटू की आने वाली फिल्‍म ‘या अली बजरंगबली’ में नजर आयेंगे। इस फिल्‍म के निर्माता दिलीप जायसवाल और अनवर वीरानी हैं और फिल्‍म का निर्देशन रफीक लतीफ शेख ने किया है। इसमें एक बार फिर से राज प्रेमी अपने चिर परिचित विलेन के अंदाज में नजर आयेंगे। इस बारे में उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म काफी अच्‍छी है और इसमें मेरी भूमिका शानदार है। अब तक मैंने जितनी फिल्‍में की हैं, उन सब से अलग मैं ‘या अली बजरंगबली’ में नजर आउंगा। इसमें चिंटू पांडेय मेन लीड में हैं। उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया।
उन्‍होंने बताया कि वे अब तक दिनेशलाल यादव निरहुआ के साथ ‘दूल्‍हे राजा’, पवन सिंह के साथ ‘योद्धा’, ‘चाइलेंज’ व ‘ सईया सुपरस्‍टार’ और खेसारीलाल यादव के साथ ‘तेरे नाम’, ‘छपरा एक्‍सप्रेस’ व ‘लतखोर’ किया है। चिंटू पांडेय के साथ भी मैं एक फिल्‍म करने जा रहा हूं, जिसका नाम ‘लैला मजनू’ हैं। इसके अलावे भी मैंने कई फिलमें की हैं। फिलहाल मैं चिंटू के साथ अभी ‘या अली बजरंगबली’ कर रहा हूं, जिसकी कहानी भारत की गंगा – जमुनी तहजीब पर आधारित है। इसमें लव, इमोशन, रोमांस और एक्‍शन भी है, जो फिल्‍म को काफी इंटरटेंनिंग बनाता है। गाने भी काफी प्‍यारे हैं।
गौरतलब है कि ‘या अली बजरंग बली’ में प्रदीप पांडेय चिंटू, मणि भट्टाचार्य, काजल यादव के अलावा मनोज टाइगर,शकीला मजीद,शिखा बत्रा,आयुषी तिवारी, जफर खन, राज प्रेमी,शुशील सिंह ,प्रकास जैस,हितेन मेहता ,ऋतू पांडेय,कमलाकांत मिश्रा ,करण पांडेय ,राजेश तोमर,प्रिया पांडेय ,सोनिया मिश्रा ,चांदनी चोपड़ा और मंटू लाल मुख्‍य भूमिका में हैं। फिल्‍म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्‍म के खूबसूरत गानों को लिखा है आजाद सिंह ने और संगीत दिया है मधुकर आनंद ने। फिल्‍म में कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी, एडिटर जीतु सिंह, वीएफएक्‍स अभिषेक श्रीवास्‍तव, फाइट मल्लेश, छायांकन रज़ाक और आसिफ, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राजेश सिंह हैं।


(हंगामा मीडिया)

0 Comments

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।