बाजीगर की बैड पब्लिसिटी खेसारी लाल एंड कंपनी की साजिश – सनोज मिश्रा

SanojMishra
14 नवंबर को पूरे देश में प्रदर्शित हुई भोजपुरी फिल्म ‘बाजीगर’ बिहार में कुछ खास रंग नहीं जमा पाई है. अपनी फिल्म को मिली असफलता से तिलमिलाये सनोज मिश्रा खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं.

सनोज ने अभिनेत्री वैष्णवी के व्हाट्सएैप नंबर पर यह आरोप मढ़ते हुए बुधवार को कहा है कि फिल्में व्हाट्सएैप और फेसबुक से नहीं चलतीं. और ना हीं फिल्म देखने वाले इंटरनेट की दुनिया से जुड़े हुए हैं. जो लोग फिल्म देखते हैं वे इंटरनेट से काफी दूर हैं. बाजीगर की जो बैड पब्लिसिटी की जा रही है यह एक सोची समझी साजिश है. यह सब खेसारी लाल एंड कंपनी करवा रही है. हालांकि सनोज मिश्रा ने माना है कि भागलपुर में उनकी फिल्म का बुरा हाल हुआ है. पर पूछा है कि भागलपुर में कोई भोजपुरी फिल्म चलती है क्या?

सनोज मिश्रा के इस आरोप के विषय में जब खेसारी लाल यादव से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि हमें अपने कामों से फुर्सत ही कहां है कि मैं किसी के काम की बुराई करूं. अगर सनोज जी को हमारी बुराई करने में खुशी मिलती है, दुसरे को गलत कहने से उनकी फिल्म को फायदा होता है तो मैं उन्हें कहूंगा कि वो जी भर के मेरी बुराई करें.


(संकेत कुमार)

0 Comments

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।