बिहार के आज भी हंगामा मचा रही है ‘जो जीता वही सिकंदर’

jo-jeeta-wahi-sikander-poster
बिहार में इन दिनों भोजपुरी फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ का शानदार प्रदर्शन चल रहा है. इस फिल्म के बिहार में वितरक मैनाज फिल्म्स इंटरनेशनल का दावा है कि फिल्म 82 सिनेमाघरों में चल रही है. मैनाज फिल्म्स का यह भी दावा है कि यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और टिकट ना मिलने की वजह और दर्शकों की भारी मांग पर दुसरे सप्ताह में ६७ सिनेमाघरों के साथ साथ १५ और नये सिनेमाघरों में इस फिल्म को प्रदर्शित किया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देख सकें.


(शशिकांत सिंह)

0 Comments