भोजपुरी स्टार तथा भाजपा सांसद मनोज तिवारी झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक बन कर उतरे हैं. यहाँ मनोज तिवारी ने कुल ३२ जनसभायें की और लोगों से राज्य के संपूर्ण विकास के लिये भाजपा को वोट देने की अपील की.
लोकप्रिय अभिनेता और गायक मनोज तिवारी को सुनने तथा उनकी एक झलक पाने के लिये लाखों लोगो का हुजूम हर जगह उमड़ा. गिरीडीह, धुर्वा, कोडरमा, बरही,बरकट्ठा और हटिया विधानसभा क्षेत्र में धुआधांर चुनाव प्रचार किया. देवरी,भेलवा घाटी और बगोदर में भी मनोज तिवारी की सभाएं हुई. इन ३२ जनसभाओं की भीड़ बता रही है कि झारखंड में परिवर्तन तय है.
(शशिकांत सिंह)
0 Comments