भोजपुरी फिल्मो में चला रवि किशन का जादू

RaviKishan-neta
अब तक २०० से ज्यादा भोजपुरी और ५० से भी ज्यादा हिंदी फिल्मो में काम करने वाले सुपरस्टार रवि किशन की अब तक सभी फिल्मे सुपरहिट होती आई है और आगे भी होती रहेगी क्योंकि रवि को उनके दर्शको का हमेशा प्यार मिलता रहा है यही कारण है की रवि की अनगिनत फिल्मे अब प्रदर्शन के लिए तैयार है क्योंकि रवि अपने दर्शको के मनोरंजन के लिए फिल्मे करते है ताकि उनके दर्शको के मनोरंजन में कोई कमी न हो .हाल ही में उनकी फिल्म ‘योद्धा ‘ और छपरा के प्रेम कहानी को दर्शको ने बहुत पसंद किया .और अब उनकी एक के बाद एक कई फिल्मे प्रदर्शन के लिए तैयार है.

रवि किशन के पास कई फिल्मो के ऑफर आते है पर उनके पास समय न होने की वजह से वह कई फिल्मो को नहीं कर पाते .रवि के पास इतनी फिल्मे है जिसकी वजह से वे अब तक़रीबन २ साल तक के लिए व्यथ है .रवि जी की सफलता को देख भोजपुरी इंडस्ट्री में ऐसे भी कई लोग है जो उन्हें अपना दुश्मन मानते है पर उन लोगो से भी रवि बहुत प्यार करते है और ऐसे लोगो के लिए रवि कहते है” मैं जनता हूँ कई लोग मुझे प्यार नहीं करते और कइयों को मेरी सफलता में परहेज भी है पर मुझे उन सभी से कई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मेरे चाहने वाले इतने है की मुझे उनके अलावा और कुछ नहीं दीखता .और जो लोग मुझे पसंद नहीं करते मैं उनकी भी सफल जीवन की कामना करता हूँ .”

अपने हर फिल्मे में एक नया किरदार लेकर आने वाले रवि की बहुत जल्द फिल्म ‘बाज़ीगर’ प्रदर्शित होने जा रही है जिसमे रवि एक नए लुक में नजर आएँगे .इसके अलावा रवि की कई फिल्मे है जिनमे नगीना ‘रक्तभूमि ‘ प्रेमविद्रोही ‘छोरा गंगा किनारे वाला ‘ जैसे कई फिल्मे प्रदर्शन के लिए तैयार है .


(संजय भूषण पटियाला)

1 Comment

  1. ajeet singh pankaj

    Welcome to ravikishan jee aap ka 200 movies mubark i’m siwan bihar