रक्षा बंधन पर आ रही है आदिशक्ति की जानम

janam-poster
जानी मानी फिल्म फाईनेंस और निर्माण कंपनी आदि शक्ति इंटरटेनमेंट की फिल्म ‘जानम’ इस रक्षाबंधन पर पूरे बिहार में हंगामा मचाने आ रही है. इसे सौ से ज्यादा सेंटरों पर एक साथ रिलीज किया जाएगा बिहार में.

आदि शक्ति इंटरटेनमेंट और वर्ल्ड वाईड रिकार्डस की प्रस्तुति तथा ए.एस. पिक्चर्स इंटरटेनमेंट के बैनर में बनी निर्माता दुर्गा प्रसाद और अनुज कुमार की नयी मल्टी स्टारर भोजपुरी फिल्म जानम में खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी के साथ साथ विराज भट्ट, पूनम दुबे, मंतोष कुमार, पलक तिवारी, अनुप अरोड़ा, अकबाल राजभर, महेश आर्चाया, सी पी भट्ट, उल्हास कोरबा, माया यादव, राहुल तिवारी, सोमभूषण, राजेश तोमर, देव सिंह, सोनू झा, वैभव राय, रजनीश पाठक और आयटम क्वीन सीमा सिंह की मुख्य भूमिका है.

जानम की कहानी संवाद तथा पटकथा लिखा है अरविन्द तिवारी ने जबकि गीत रचे हैं प्यारे लाल यादव, आजाद सिंह और खुद अरविन्द तिवारी ने. मधुर संगीत अविनाश झा घुंघरू ने दिया है. रोमांस और कामेडी के साथ साथ जबरदस्त एक्शन से भरे इस फिल्म के एक्शन डायरेक्टर हैं हीरा लाल यादव. सहयोगी निर्माता महेश उपाध्याय, तथा कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, राम देवन, अंथोनी और संजय कोरबे हैं.

इस फिल्म को लेकर दर्शको ही नहीं बल्की ट्रेड पंडितो में भी जबरदस्त क्रेज है . हर कोई जानता है कि आदि शक्ती की फिल्म को पुरे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है और उपर से अगर निर्देशक अजय झा की फिल्म हो जिसमें खेसारी लाल यादव , विराज भट्ट, रानी चटर्जी एवं पूनम दुबे की मुख्य भूूमिका हो तो फिर क्या कहने!


(शशिकांत सिंह)

0 Comments