रमाकांत प्रसाद और कलुआ पहली बार साथ साथ

RamakantPrasad
भोजपुरी फिल्मों के जाने माने निर्माता निर्देशक रमाकांत प्रसाद पहली बार अरविन्द अकेला उर्फ कलुआ के साथ काम करने जा रहे हैं. कलुआ को रमाकांत प्रसाद ने अपनी अगली फिल्म के लिये साईन किया है. इस फिल्म में कई और बड़े स्टार अभिनय का जलवा दिखाते नजर आयेंगे. वैसे आपको बतादें कि रमाकांत प्रसाद को हीट निर्देशक माना जाता है. उनकी फिल्में हमेशा दर्शकों के बीच अलग पहचान रखती हैं और सिनेमाघरो में खुब कमाई करती हैं. अब तक दिवाना, दाग, दिलजले, लडाईले अखिंया ए लवंडे राजा, बारुद, हिम्मतवाला, जानतेरे नाम ,जानवर और तू ही तो मेरी जान है राधा तथा प्यार किया तो डरना क्या जैसी कामयाब फिल्में दर्शकों को दी हैं. रमाकांत प्रसाद कहते हैं कलुआ के बारे में मैने काफी सुन रखा था और मैने उसकी फैन फालोअर देखा है मैं जानता हूं कि कलुआ को किसतरीके से प्रस्तुत करना है अपनी बेहतरीन फिल्म के जरिये. उधर कलुआ भी रमाकांत प्रसाद के साथ कामकरने को लेकर काफी उत्साह में देखा जा रहा है. वह कहता है रमाकांत प्रसाद जी का मैं काफी बड़ा फैन हूं. उनकी फिल्में मैने हमेशा देखी हैं.


(शशिकांत सिंह)

0 Comments