रविकिशन को बेस्ट एक्टर अवार्ड 2014 नहीं महाराष्ट्र प्रतिष्ठित गौरव अवार्ड मिला था

RaviKishan-honored-by-AapKiAwaj
पिछले दिनो आई एक खबर में बताया गया था कि आपकी आवाज फाउन्डेशन की तरफ से रवि किशन कि साल 2014 का बेस्ट एक्टर अवार्ड दिया गया है. जबकि उन्हें महाराष्ट्र में अपने कार्यक्षेत्र में गौरवपूर्ण कार्य करने के लिए महाराष्ट्र प्रतिष्ठित गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया था.

‘आप की आवाज फाउन्डेशन’ के अंजन गोस्वामी का कहना है कि रवि किशन को भोजपुरी के उत्थान में अहम भूमिका निभाने के लिए एवं महाराष्ट्र में भोजपुरी को बढ़ावा देने के लिए ‘महाराष्ट्र प्रतिष्ठित गौरव अवार्ड’ से सम्मानित किया गया था. यह अवार्ड किसी फिल्म अवार्ड का हिस्सा नहीं था. इसका आयोजन ‘आप की आवाज फाउन्डेशन’ की तरफ से किया गया था. जो खबर चारों तरफ चलायी जा रही है कि रवि किशन को बेस्ट एक्टर अवार्ड 2014 मिला है, वह निराधार और गलत है.

इस अवार्ड समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के चुनिंदा लोगों को ‘महाराष्ट्र प्रतिष्ठित गौरव अवार्ड’ और ‘महाराष्ट्र प्रतिष्ठित रत्न अवार्ड’ से सम्मानित किया गया था. सम्मानित होने वालों में भोजपुरी सिनेमा जगत, हिन्दी सिनेमा जगत, व्यवसायी वर्ग, शिक्षकवर्ग सहित कई क्षेत्र के लोगों को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया था. जिसमें भोजपुरी सिनेमा जगत से अभिनेता रवि किशन, अभिनेत्री मधु शर्मा, निर्देशक असलम शेख व हिन्दी सिनेमा जगत से गायक शबाब शाबरी, अरूण बख्सी, लेखक शब्बीर अहमद, निर्माता समीर आफताब सहित जनसंपर्क पदाधिकारी हिमांशु झुनझुनवाला, डा0 श्याम अग्रवाल, प्रिंसिपल राजकुमार जी. राव, छात्र राहुल वागमरे, व्यवसायी हार्दिक हुण्डिया, रामचन्द्र यादव को महाराष्ट्र प्रतिष्ठित गौरव अवार्ड जबकि प्रेम चोपड़ा, उदित नारायण, अनुराधा पौंडवाल, कुमार सानु, अभय सिन्हा को महाराष्ट्र प्रतिष्ठित रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया था.


(संकेत कुमार)

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *