रवि किशन जल्द शुरू करेंगे अपनी मल्टीस्टारर फिल्म

RaviKishan
२५० से अधिक भोजपुरी और हिंदी फिल्मो में अभिनय कर चुके कलाकार रवि किशन बहुत जल्द बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियों को लेकर एक मल्टीस्टारर भोजपुरी फिल्म बनाने जा रहे है. इसके लिए वह कई बॉलीवुड सितारों से चर्चा कर रहे है. रवि यह मल्टीस्टारर भोजपुरी फिल्म अपने प्रोडक्शन में ही बनाएँगे. रवि का कहना है कि हमारी भोजपुरी जनता बॉलीवुड की फिल्मे देखती है और बॉलीवुड के सभी कलाकारों को बेहद पसंद करती है. इसलिए मैं चाहता हूँ कि भोजपुरी में ऐसी एक फिल्म बने जिसमे बॉलीवुड के सितारे हों. मैं अपने प्रोडक्शन में ही एक ऐसी मल्टीस्टारर फिल्म बनाने की योजना पर काम कर रहा हूँ.

रवि किशन आजकल अपनी फिल्मो की शूटिंग और प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रहे है. अभी हाल ही में उनकी फिल्म ‘योद्धा ‘ रिलीज़ हुई है जिसे दर्शको ने बहुत पसंद किया है और अब बहुत जल्द रवि की ‘छपरा के प्रेम कहानी ‘ प्रदर्शित की जाने वाली है. इस प्रेम कहानी में रवि किशन मधु शर्मा से रोमांस करते नजर आएँगे.

रवि की जल्द प्रदर्शित होने वाली फिल्में हैं बाज़ीगर और रक्तभूमि.


(संजय भूषण पटियाला)

0 Comments

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।