“राउडी रानी” की बम्पर ओपनिंग, फिल्म सुपर से उपर

RowdyRani-Poster6
भोजपुरी सिनेमा जगत की रानी कहाने वाली अदाकारा रानी चटर्जी अभिनीत भोजपुरी फिल्म ‘राउडी रानी’ को 12 सितम्बर से बम्पर ओपनिंग मिली है. इस फिल्म में रानी चटर्जी और अमरीश सिंह की जोड़ी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

पूरी तरह से ऐक्शन एवं कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में अमरीश सिंह और रानी चटर्जी का ऐक्शन का लुत्फ उठाने के साथ ही साथ रानी चटर्जी और मनोज टाईगर का हास्य अभिनय भी दर्शकों को गुदगुदा रहा है. दर्शक फिल्म को देख कर यही कह रहे हैं कि फिल्म सुपर हीं नहीं सुपर से उपर है.

जीविका फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित तथा प्रकाश चन्द्र ए राय कृत भोजपुरी फिल्म ’राउडी रानी’ को 12 सितम्बर से बिहार और झारखण्ड में प्रदर्शित किया गया है.


(रामचंद्र यादव)

0 Comments