“राउडी रानी” में अमरीश सिंह

AmrishSinghभोजपुरी के राइजिंग स्टार अमरीश सिंह 12 सितम्बर से “राउडी रानी” के साथ बिहार और झारखण्ड में सिनेप्रेमियों से रूबरू होने वाले हैं. इस फिल्म के जरिये वे रूपहले परदे पर पदार्पण कर रहे हैं.

इस फिल्म में अमरीश सिंह स्टंट एवं रोमांस करते हुए दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. फिल्म के मुख्य कलाकार हैं रानी चटर्जी और मनोज टाईगर.

निर्माता हैं मधुवेंद्र पी राय और निर्देशक इकबाल बक्श.


(रामचंद्र यादव)

0 Comments

Submit a Comment