राधे श्याम रसिया के सभी गीत रिकॉर्ड

RadheShyamRasiya-Mohan
नयी सोच के साथ नयी उड़ान को अमली जामा पहनाने के लिए अग्रसर भोजपुरी फ़िल्म ‘राधे श्याम रसिया’ के सभी गीत रिकॉर्ड कर लिए गये हैं. मशहूर पार्श्वगायिका ममता राउत की सुमधुर स्वर में फिल्म का अंतिम गीत स्वरबद्ध करके गीत रिकॉर्डिंग का कार्य संपन्न किया गया.

‘राधे श्याम रसिया’ जैसे नाम आकर्षित होकर चंदा मामा फिल्म्स के बैनर तले इसी नाम की भोजपुरी फिल्म ‘राधे श्याम रसिया’ का निर्माण सहनिर्माता दानबहादुर यादव व विजय मास्टर के सहयोग से किया जा रहा है. लेखक और निर्देशक हैं आफ़ताब अली. पटकथा व संवाद अनिल विश्वकर्मा ने लिखा है तो गीत आजाद सिंह ने. संगीतकार ओम झा का दिया इसका संगीत बहुत ही कर्णप्रिय है जो संगीतप्रेमियों को खूब पसंद आने वाला है.


(रामचंद्र यादव)

0 Comments

Submit a Comment