लागी नाही छूटे रामा का पहला शैड्यूल हुआ पूरा

LagiNahiChhuteRama
भोजपुरी सिनेमा के दो दिग्गजों जगदीश शर्मा और पवन सिंह की फिल्म ‘लागी नाही छूटे रामा’ का पहला शैड्यूल मुंबई में पूरा कर लिया गया है.

रिलीज होने से पहले से ही यह यह फिल्म खूब चर्चा बटोर रही है. ट्रे्ड पंडितो का अनुमान है कि फिल्म कामयाबी का झंडा गाड़ेगी और दर्शकों के दिलों पर लंबे समय तक राज करेगी. नयी कहानी और तरोताजा कर देने वाले गीत संगीत तथा हाईवोल्टेज एक्शन से भरी इस फिल्म को पुरे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है.

याद करें, बड़े स्टार पवन सिंह और बड़े निर्देशक जगदीश शर्मा की जोड़ी ने अब तक रंगबाज. रंगबाज दरोगा, कुरुक्षेत्र, कर्तव्य जैसी कई कामयाब फिल्में दर्शको को दी है. इसी जोड़ी की एक फिल्म ‘जानी दुश्मन’ भी प्रर्दशित होने को तैयार है.

‘लागी नाही छुटे रामा’ के प्रस्तुतकर्ता हैं आशु निहलानी और राज लालचंदानी, बैनर क्राउन फिल्म्स और जगदीश शर्मा प्रोडक्शन का है, पटकथा और निर्देशन जगदीश शर्मा का तथा कहानी और संवाद के.मनोज सिंह ने लिखा है. संगीत घुंघरु का है और गीतकार हैं अरविन्द तिवारी. मारधाड़ निर्देशक हीरा यादव, और ड्रेस डिजाईनर हैं बादशाह खान.

इस फिल्म में पवन सिंह के साथ साथ काव्या, प्रियंका पंडित, कुनाल सिंह, ब्रिजेश त्रिपाठी, संजय वर्मा,हीरा और निरज बादशाह की मुख्य भुमिका है.


(शशिकांत सिंह)

0 Comments

Submit a Comment