“विजयपथ – एगो जंग” शानदार तीसरे सप्ताह में

दर्शकों का प्यार लगातार मिल रहा है.
VijayPath-EgoJung
एस एस फिल्म फैक्ट्री की दूसरी प्रस्तुति यू/ए सर्टिफिकेट प्राप्त भोजपुरी फिल्म ‘विजयपथ – एगो जंग’ बिहार में दर्शकों के अच्छे प्रतिसाद के साथ शानदार तीसरे सप्ताह में प्रवेश कर गई है. इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. यह फिल्म जहां भी प्रदर्शित की गई है दर्शक बड़े उत्साह से भीड़ के साथ देख रहे हैं.


(रामचन्द्र यादव)

0 Comments

Submit a Comment