विरासत में मिला अभिनय – श्वेता मिश्रा

ShwetaMishra
इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अभिनय के दमपर सिनेप्रेमियों के दिल पर राज करने का बुलंद इरादा बना चुकी चुलबुल अभिनेत्री श्वेता मिश्रा ग्लैमर की दुनियाँ में मज़बूत कदम रख चुकी हैं. कई फिल्मों, धारावाहिक और अल्ल्बम में अदाकारी के जरिये दर्शकों को दीवाना बना चुकी हैं. हाल ही में श्वेता ने देशी बिट प्रस्तुत भोजपुरी एलबम छू छा के छोड़ देब में चार गानों में मनमोहक अदाकारी और मादक नृत्य किया है. शीघ्र ही यह म्यूजिक वीडियो रिलीज होने वाला है.

श्वेता मिश्रा ने बताया कि मैं मूलत गोपालगंज (बिहार) से हूँ मगर लालन- पालन व पढ़ाई लिखाई दिल्ली से हुई है. अभिनय मुझे मेरी माँ सुमन मिश्रा से विरासत में मिला है. माँ ही मेरी आदर्श है. आज मैं जो कुछ भी हूँ वो अपनी माँ की वजह से हूँ. मेरी माँ रंग-मंच से लेकर टीवी धारावाहिक और सिनेमा रूपहले परदे तक अपने अभिनय के माध्यम से अलग पहचान बनायी हैं. उन्हीं के नक़्शे कदम पर चलते हुए मैं भी अपना अलग मुकाम बनाना चाहती हूँ. मेरा सपना है की मैं बॉलीवुड की नंबर वन अभिनेत्री बनूँ ताकि लोग मुझे लम्बे समय तक याद रखें. श्वेता मिश्रा की शीघ्र ही प्रदर्शित होने वाली हिन्दी फिल्में – हमज़मी, दि हट, फरेब और तू ही रे इत्यादि हैं.


(रामचन्द्र यादव)

0 Comments

Submit a Comment

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।