सत्येन्द्र सिंह ने कहा हमके दारू ना मेहरारू चाही

SatyendraSingh
अब तक कई फिल्मों में अभिनय कौशल दिखा चुके अभिनेता सत्येन्द्र सिंह शीघ्र ही एक और धमाका करने जा रहे हैं. नील कमल फिल्म इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म ‘हमके दारू ना मेहरारू चाही’ में सत्येन्द्र सिंह एक ऐसे पति का किरदार अदा किये हैं जो मेहरारू यानि अपनी धर्मपत्नी को ही घर की लक्ष्मी मानते हैं और समाज को सन्देश भी देते हैं कि हमके दारू ना मेहरारू चाही.

रानी चटर्जी इस फिल्म में सत्येन्द्र सिंह की मेहरारू की केंद्रीय भूमिका में हैं. सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि इस फिल्म में मैं और रानी चटर्जी प्रेमी प्रेमिका से पति पत्नी बनते हैं. मुझे उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि दर्शकों को हमारी जोड़ी और हमारी फिल्म बहुत पसंद आने वाली है. हर औरत और हर माँ यह चाहती हैं कि उसका बेटा और पति शराब या कोई भी नशा से वह दूर रहे. हम अपनी फिल्म और अपने किरदार के माध्यम से दर्शकों और समाज को मनोरंजन साथ ही साथ सन्देश देने का सार्थक प्रयास कर रहे हैं.


(रामचंद्र यादव)

0 Comments

Submit a Comment