साहिल खान की फिल्म ‘गैंग ऑफ सिवान’ का जोरदार धमाका


भोजपुरी फिल्म ”चंपा चमेली” से चर्चित अभिनेता साहिल खान अब किसी परिचय के मोहताज नही है अपने अभिनय के बल पर अभी तक कई फिल्मो में अपनी एक अलग पहचान बना चुके है मूलतः सिवान के रहने वाले साहिल खान की नई फिल्म के लिए 27 अप्रैल से बिहार दौरे पर जा रहे है फिल्म के सभी कलाकारों के साथ फिल्म का प्रमोशन करने . साहिल ने बताया की हर जिला में मै रैली निकाल कर फिल्म का प्रमोशन कर करूंगा यह सब जानकारी मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ़्रेश में फिल्म के निर्देशक राजू चौहान और अभिनेता साहिल खान ने दी . प्रतिष्ठा का नकाब पहने हुए समाज के ठेकेदारों का पर्दाफाश करने वाली सारा इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म ’गैंग ऑफ सिवान’ 28 अप्रैल को प्रदर्शित होगी यह फिल्म आज की ताजातरीन वास्तविक घटनाओं पर आधारित है. यह फिल्म समाज के रखवालों के भ्रष्टाचार और काले चेहरों को उजागर करती है. यूँ तो गैंगवार पर कई फिल्में बन चुकी हैं, मगर सच्ची घटनाओं पर सच्ची तस्वीरें शायद ही किसी निर्माता ने लाने की कोशिश की है. इस फिल्म में सिवान के गैंगवार को रुपहले परदे पर उतारने की कोशिश की गई है.


(संजय भूषण पटियाला)

0 Comments

Submit a Comment

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।