सीमा सिंह का “आखिरी दम तक” डांस ब्लास्ट

SeemaSingh-dance-blastभोजपुरी फिल्मों की डांसिंग क्वीन सीमा सिंह ने हाल में ही एक भोजपुरी फिल्म ‘आखिरी दम तक’ में अपना डांस जलवा शूट कराया.

निर्माता वी.के.सिंह की इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं आर॰ रहमान शेख. तथा नायक नायिका हैं राम यादव और मोनालिसा. फिल्म के दुसरे नायक हैं राजन खैरवार और उनकी नायिका हैं निशा. फिल्म ‘आखिरी दम तक’ में खलनायक हैं दीपक भाटिया और प्रेम दूबे.

सीमा कहती हैं इस फिल्म में उनका आयटम नंबर कमाल का बना है. आपको बतादें कि सीमा सिंह ने हाल में ही भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के साथ बतौर दुसरी मुख्य नायिका के रुप में फिल्म ‘साथियां’ साईन की है. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव की पहली नायिका हैं अक्षरा सिंह. सीमा सिंह कहती हैं फिल्म साथियां में उनकी भुमिका जबरदस्त है. फिल्म के नायक खेसारी लाल यादव की जमकर तारीफ सीमा सिंह कहती हैं कि वे कमाल के अभिनेता और डांसर हैं तथा उनका व्यवहार भी कमाल का है.

देखना है कि सीमा का बतौर नायिका यह नया रुप दर्शको के दिलों पर भी क्या उसी तरह राज करेगा जैसे उनके डांस ब्लास्ट के दर्शक दिवाने हैं.


(शशिकांत सिंह)

0 Comments