सी सी एल में भोजपुरी दबंग : पहला मैच १० जनवरी को मुबई में

CCL5-Pressmeet
भोजपुरी सितारों वाली क्रिकेट टीम ‘भोजपुरी दबंग’ एक बार फिर सेलीब्रेटी क्रिकेट लीग (सी सी एल) में उतरने जा रही है. भोजपुरी स्टार और भाजपा सांसद मनोज तिवारी की टीम भोजपुरी दबंग के सी सी एल सीजन पांच में उतरने की घोषणा मुंबई में आयोजित एक प्रेसकांफ्रेस में की गयी.

भोजपुरी दबंग क्रिकेट टीम के कप्तान मनोज तिवारी तथा उपकप्तान दिनेश लाल यादव निरहुआ हैं. रविकिशन भी टीम में शामिल हैं.

सी सी एल की प्रेस कांफ्रेंश में जाने माने अभिनेता सोहेल खान ने भोजपुरी दबंग टीम और इसके कप्तान मनोज तिवारी की जमकर तारीफ की और कहा कि मनोज सर में क्रिकेट के प्रति गजब का जूनून दिखता है. कई बार वे पूरे समय तक चौके छक्के जमाते हैं और उसके बाद गेंदबाजी शुरुहोने पर पहले गेंदबाजी भी करते हैं. क्रिकेट के मैदान में हम उन्हे एक मंजे हुये क्रिकेटर के रुप में देख सकते हैं. सोहेल खान ने इस अवसर पर घोषणा की कि सी सी एल में सितारों से होने वाले आय से १०० बच्चों के दिल का आपरेशन कराया जायेगा.

भोजपुरी दबंग का पहला मैच १० जनवरी २०१५ को बंगाल टाईगर से मुंबई में होगा जिसका समय होगा सायं सात बजे से ११ बजे तक . भोजपुरी दबंग टीम के कोच होंगे संतोष सिंह. भोजपुरी दबंग के प्रबंधक विकास सिंह के मुताबिक भोजपुरी दबंग टीम के लिये कुछ और कलाकारों को भी इस बार टीम में शामिल किया जाएगा जिनका चयन २० नवंबर को मुंबई में किया जायेगा.

आपको बतादें कि पिछले दो साल से सबसे ज्यादा रन बटोरने और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली भोजपुरी दबंग टीम इस बार अभी से कड़ी मेहनत कर रही है सीसीएल में अपना जलवा एक बार फिर बिखेरने के लिये.

भोजपुरी दबंग क्रिकेट टीम में शामिल होने के लिये भोजपुरी सितारे टीम मैनेजर विकास सिंह से संपर्क कर सकते हैं.


(शशिकांत सिंह)

0 Comments

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।