सेसर बोर्ड के पास है जूनियर निरहुआ धरती के लाल

JuniorNirahuaअंसारी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर की भोजपुरी फिल्म ‘जूनियर निरहुआ धरती के लाल’ सेंसर बोर्ड के पास सर्टिफिकेट के लिए विचाराधीन है. सेंसर सर्टिफिकेट मिलते ही इसे उत्तर प्रदेश में रिलीज कर दिया जाएगा.

इस फिल्म के निर्माता मुख्तार अंसारी, एस.डी. गौतम और शेषनाथ यादव, निर्देशक मेराज खान, कथा-पटकथा लेखक संतोष कश्यप, संगीतकार राजेश गुप्ता, अनुज तिवारी व राज गाजीपुरी, गीतकार प्यारेलाल यादव, धर्मेन्द्र कवि और दुर्गावती, नृत्य निर्देशक संतोष कुमार हैं. एक्शन दिलीप यादव का एवं छायांकन दिलीप जॉन का है.

फिल्म के मुख्य कलाकार हैं – नवोदित मुन्नालाल यादव, पवन यादव, सागर, कृष्णा पांडेय, शंकर दयाल गौतम, राजकपूर शाही, मनोज टाईगर, कोकिला, मोनिका, अनुराधा, सोनी यादव, खुशबू चौबे, पायल, रानू और आईटम क्वीन सीमा सिंह.

मुन्नालाल यादव भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार दिनेशलाल यादव के भांजे हैं और पहली बार रजत पट पर पदार्पण कर रहे हैं. फिल्म ‘जूनियर निरहुआ धरती के लाल’ एक दबंग ठाकुर और एक किसान की पुरानी दुश्मनी की कहानी है. ठाकुर अपने दुश्मन के बेटे का अपहरण कर लेता है और उसे पालपोस कर गलत राह पर चलने के लिए प्रेरित करता है. लेकिन इन्स्पेक्टर जूनियर निरहुआ, सत्यम और शिवम मिलकर कैसे उसके मंसूबों पर पानी फेरते हैं, यही है फिल्म की मूल कहानी.


(समरजीत)

0 Comments

Submit a Comment