‘हसीना मान जाएगी’ की संगीतमय शुरूआत

HaseenaManJayegi
डब्लयू एण्ड डब्लयू फिल्मस् के बैनर तले भोजपुरी फिल्म ‘हसीना मान जाएगी’ की संगीतमय शुरूआत गाने के रिकार्डिंग के साथ की गई. निर्माता रविनन्दन कुमार की इस फिल्म के लेखन-निर्देशन की कमान संभाली है रामेशवर मिश्रा ने.

फिल्म में सुपरस्टार खेसारीलाल यादव, अंजना सिंह, अनुप अरोड़ा, रितू पांडेय, स्वीटी सिंह व अभय राय की प्रमुख भूमिका है. फिल्म के संगीतकार अविनाश झा घुंघरू, गीतकार प्यारेलाल यादव, आजाद सिंह, सह-निर्माता जितेन्द्र भारती, अजय कुमार, एक्शन हीरा यादव, नृत्य निर्देशक एंथोनो प्रचारक प्रशाँत निशाँत हैं. फिल्म की शुटिंग बिहार के राजगीर के विभिन्न लोकेशनों पर 9 नवम्बर से की जाएगी.


(प्रशांत-निशान्त)

0 Comments