हीरो नंबर वन का प्रदर्शन तीन अप्रैल से बिहार में

HeroNumber1-poster
भोजपुरी सिनेमा की चर्चित फिल्म ‘हीरो नंबर वन’ का शानदार प्रदर्शन बिहार में तीन अप्रैल से किया जायेगा. खेसारी लाल यादव और कृष्णा कुमार की इस चर्चित भोजपुरी फिल्म को बिहार के सभी बड़े सिनेमाघरो में प्रदर्शित किया जायेगा.

एस.ए.एस इंटरनेशनल फिल्म्स प्रस्तुत और मयुरी पायल इंटरटेनमेंट कृत इस फिल्म के निर्माता कृष्णा कुमार और समरेन्द्र सिंह निर्देशक अजय कुमार झा हैँ.

इस फिल्म को बिहार में प्रशान्त निशांत की कंपनी रेनू विजय फिल्म्स प्रर्दशित कर रही है. इस फिल्म के प्रदर्शन के लिए निर्देशक अजय ओझा भी काफी उत्साह में हैं.


(शशिकांत सिंह)

0 Comments