21 नवम्बर से “हमार फ़र्ज़” प्रदर्शित होगी मुम्बई में

HamarFarzदीपक जैन प्रस्तुत डीजे मूवी इंटरटेनमेंट्स के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फ़िल्म ‘हमार फर्ज़’ बिहार से पहले मुम्बई में 21 नवम्बर से प्रदर्शित की जा रही है.

निर्माता दीपक जैन द्वारा निर्मित ऐक्शन, रोमांस और कॉमेडी से भरपूर इस फ़िल्म के लेखक, निर्देशक रमाशंकर हैं. केंद्रीय भूमिका में प्रिंस राजपूत और रीतिका शर्मा की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है. फ़िल्म की नायिका रितिका शर्मा का किरदार कई शेड्स में बहुत ही प्रभावित करने वाला है. एक ही किरदार में विभिन्नता प्रस्तुत कर रितिका ने सम्पूर्ण अदाकारा होने का जौहर दिखाने वाली हैं.

फ़िल्म के संगीतकार सिद्धार्थ बोस, गीतकार संजीत निर्मल,अरुण तिवारी, अरविन्द तिवारी हैं. छायांकन जगविन्दर हुण्डल एवम् राहुल सक्सेना, मारधाड़ हीरा यादव, नृत्य एंथोनी व केदार सुब्बा का है.

मुख्य कलाकार प्रिंस राजपूत, रितिका शर्मा, हीरा यादव, बिपिन सिंह, सी पी भट्ट, संजय वर्मा, सुभाष यादव इत्यादि हैं तथा आईटम डांस पर पूनम दूबे ने ठुमका लगाया है.


(रामचंद्र यादव)

0 Comments