भोजपुरी सिने जगत का नया सितारा गौरव झा

GauravJha-in-JaanLebuKaHo
बिहार में हालिया प्रदर्शित भोजपुरी फ़िल्म ‘जान लेबू का हो’ के सफल प्रदर्शन के साथ गौरव झा के रूप में भोजपुरी सिने जगत को एक नया सितारा भी मिल गया है. झारखण्ड के मूल निवासी गौरव झा अपनी अभिनय प्रतिभा और आकर्षक व्यक्तित्व के माध्यम से सिनेप्रिमियों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल हो गए हैं.

इस फ़िल्म में गौरव को साथ मिला है भोजपुरी के बड़े स्टार पवन सिंह और मोनालिसा का. गौरव खुद उड़िया फिल्मों के बड़े स्टार हैं.

इस फिल्म के निर्माता मनोज कुमार चौधरी और निर्देशक राजू हैं. मुख्य किरदार में पवन सिंह, गौरव झा, मोनालिसा, बृजेश त्रिपाठी, मनोज टाइगर सहित कई नामी कलाकार हैं. सीमा सिंह का आइटम नंबर भी धमाकेदार है.


(रामचन्द्र यादव)

0 Comments

Submit a Comment