निरहुआ का अनोखा रिकॉर्ड

Nirhuaभोजपुरी पर्दे पर जुबली स्टार निरहुआ का जादू सर चढ़कर बोल रहा है. 2014 में निरहुआ हिन्दुस्तानी से चला निरहुआ का सफलता रथ इस वर्ष भी चल रहा है. इस वर्ष निरहुआ ने बॉक्स ऑफिस पर अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. निरहुआ भोजपुरी सिनेमा के ऐसे पहले अभिनेता है जिन्होंने एक साल में लगातार पाँच सुपरहिट फिल्में दी है. इस वर्ष निरहुआ की ‘पटना से पाकिस्तान’, ‘निरहुआ रिक्शवाला-2’, ‘जिगरवाला’, ‘राजा बाबू’ व हालिया प्रदर्शित ‘गुलामी’ सुपरहिट साबित हुयी हैं. ‘पटना से पाकिस्तान’ व ‘निरहुआ रिक्शावाला – 2’ ने भोजपुरी इतिहास के सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर कलेक्शन के नये रिकॉर्ड कायम किये. इससे पूर्व 2008-2009 व 2010 में निरहुआ ने लगातार चार सुपरहिट फिल्में दी थी. इस सफलता के साथ ही निरहुआ ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है. सुपरस्टार निरहुआ ने हाल ही में ‘दूध का कर्ज’ व ‘आशिक आवारा’ की शूटिंग पूरी की है. इन दिनों निरहुआ भुज में अपनी आगामी फिल्म ‘मोकामा 0’ किलोमीटर की शूटिंग में व्यस्त है. निरहुआ अपनी सफलता का पूरा क्रेडिट दर्शकों के प्यार को देते हैं.


(प्रशांत निशांत)

0 Comments

🤖 अंजोरिया में ChatGPT के सहयोग

अंजोरिया पर कुछ तकनीकी, लेखन आ सुझाव में ChatGPT के मदद लिहल गइल बा – ई OpenAI के एगो उन्नत भाषा मॉडल ह, जवन विचार, अनुवाद, लेख-संरचना आ रचनात्मकता में मददगार साबित भइल बा।

🌐 ChatGPT से खुद बातचीत करीं – आ देखीं ई कइसे रउरो रचना में मदद कर सकेला।