पवन सिंह ‘सपेरा’ की शूटिंग पूरी करा कर अब जयश्री पद्मावती पिक्चर्स एंड एंटरटेनमेंट की फिल्म ‘विरासत’ की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं. शूटिंग गुजरात के राजपीपला में की जा रही है.
निर्माता-निर्देशक अनिल सिक्कर, लेखक अरविन्द तिवारी, गीत-प्यारेलाल यादव, अरविन्द तिवारी, नृत्य-संतोष सर्वदर्शी, फाइट-हीरा यादव.
इस फिल्म में पवन सिंह का एक अलग अंदाज देखने को मिलेगा. साथी कलाकारों में सुशील सिंह, प्रियंका पंडित, बंदनी मिश्रा, बृजेश त्रिपाठी, रोहित सिंह मटरू, शकीला, सोनिया मिश्रा, उर्वशी वगैरह मुख्य हैं.
(संजय भूषण पटियाला)
0 Comments